मुख्य समाचार
स्टेट बैंक नगवां का एटीएम रूम बना बाईक रखने का अड्डा

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी कला में स्थित स्टेट बैंक का एटीएम रूम बाईक अड्डा बन गया है।
बतादें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पचासों किमी से लोग एटीएम से रुपये निकलने के लिए आते हैं, और निराश होकर लौट जाते हैं।क्योंकि एटीएम कई महिनों से खराब है।इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, एटीएम क्यों नहीं बनवाया जा रहा है मुझे भी आश्चर्य हो रहा है।पुनः अवगत कराया जा रहा है, जैसा होगा बता दिया जाएगा।