निगम और कोतवाली ने संयुक्त रूप से की चालानी कार्यवाही।

- मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग के लिए करते रहे प्रेरित
सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’
विन्ध्यनगर, सिंगरौली- (सोनभद्र-आसपास)
नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा लगातार बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले नागरिकों को सोसल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है लेकिन स्तिथि में पूर्ण रूप से सुधार ना आने की स्तिथि में आज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय के निर्देशन में काली मंदिर रोड, बस स्टैंड, तुलसी मार्ग, टॉकीज चौराहा,सब्जी मंडी,बिलौंजी में निगम अमले के साथ कोतवाली टीम ने फ्लैग मार्च किया और जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगो को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सूचना देती रही।
- लापरवाही करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराए-
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने इस दौरान स्वयं बागडोर संभाला और माइकिंग करते हुए दुकानदारो को कार्यवाही की नशीहत देते हुए व्यवहार में परिवर्तन लाने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार या नागरिक बिना मास्क पहने दिखे या कोई दुकानदार सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न मिले उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर दुकान सीज जाएगी और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
आज नगर पालिक निगम सिंगरौली और पुलिस प्रशासन सिंगरौली के सहयोग से 21 दुकानदारों का सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने पर 4750 रू का और 53 लोगो का बिना मास्क के घूमने पर 4550 रू का चालान काटा गया ।
- टोटल 74 लोगो पर चलानी कार्रवाई की गई 9300 रू वसूल किये गए।
इस कार्यवाही में नगर पालिक निगम से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी जी आईईसी हैड आशीष शुक्ला,रोहित चौरसिया,अभय पांडेय,राहुल नापित,प्रदीप तिवारी,शुभम सिंह, अमरेश पांडे ,अयोध्या प्रसाद और सुनील शाह और पुलिस प्रशासन से कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक पांडे, आदित्य करदाते, विजय पुष्कर, प्रधान सहायक उप निरीक्षक उदय भान वर्मा , पंकज सिंह, अरुण सिंह , आरक्षक महेश पटेल, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, श्याम सुंदर और कोतवाली इंचार्ज मुंशी अवधेश पटेल जी की अहम भूमिका रही।