कायाकल्प टीम के आगमन पर कुभकर्णीय निद्रा से स्वास्थ्य विभाग जगा।

- साफ-सफाई को लेकर पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल।
- पीले कलर से गुलाबी रंग हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प टीम के आगमन पर मानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भाग्योदय चमक उठा हो । यह वाक्या देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी सभी पसीना बहाते देखे गए , जो अस्पताल के सामान जंग खा रहे थे , पूरा रातों-रात रात पेंटिंग कर चमका दिए गए , पीले कलर से वर्षों से पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी , आज सुर्ख गुलाबी रंग में रंगा नजर आया इसके लिए पूरी रात अफरातफरी के बीच पुताई का कार्य कराया गया ।
उपेक्षा का शिकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेंटेनेंस दम तोड़ रहा था कि अचानक टीम के आगमन से रातों-रात गमले ,फूल – पौधे बागवानी से सुसज्जित अस्पताल अचानक कर दिया गया मानो अस्पताल नहीं कोई ” पर्यटन स्थल ” हो , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चिकित्सक एवं अन्य सारे स्टाफ अस्पताल को सुव्यवस्थित करने में देर रात तक लगें रहे ।
हर जगह बैनर पोस्टर चिकित्सकों की सूचीपट्टीका नाली साफ सफाई करते हुए कर्मी लगे रहे , अस्पताल के मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े ब्रेकर खतरे की घंटी बजा रही है, इसकी तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है बाकी पब्लिक है साहब सब जानती है ।
इस मौके पर जिले की कायाकल्प टीम की अधिकारी डॉक्टर दीपिका मौजूद रही ।