मुख्य समाचार
बंधी में एक वृद्ध के डूबने की आशंका,

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात
- -चोपन थाना क्षेत्र के मालोघाट की घटना।
- – डाला मालो घाट बंधी में एक वृद्ध की डूबने की आशंका जताई जा रही है।
- – बुधवार शाम नहाने के लिए निकला था वृद्ध,अभी तक लापता।
- -बंधी के पास वृद्ध का लोटा, कपड़ा और तम्बाकू रखने की डिबिया मिली।
- – ग्रामीणों द्वारा बंधी में खोज किया जा रहा है।