सिंगरौली कलेक्टर भी आज जारी कर सकते है एडवाइजरी।

- -हर रविवार प्रदेश मेँ पूर्ण बन्दी।
- -जिले मेँ कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 27
- लगातार चौथे दिन भी मिले दो कोरोना पॉजिटिव।
सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’
विन्ध्यनगर, सिंगरौली–सोनप्रभात
सिंगरौली जिले मेँ289 सैम्पल कलेक्ट किए गये ,गम्भीर लक्षण वाले 205 के सैम्पल रीवा भेजे गये। 84 सैम्पल की टेस्टिंग जिले मेँ ही टू नॉट मशीन से होगी।
लगातार संक्रमितो की संख्या बढ्ने से जनपद वासियों मेँ हडकंप व चिंताए बढती जा रही है। दिन भर स्वास्थ्य महकमा व पुलिस के सायरन तथा एम्बुलेंस के सायरन देखकर हर कोई भय भीत है। लोगों की लापरवाही व असंवेदन शीलता से अभी तक यह सुरक्षित जनपद एपि सेंटर व कन्टेनमेट जोन में बदलने की तैयारी मेँ है, यदि इसके मूल कारण मेँ जायें तो अन्य प्रांतों से लौटे प्रवासी तो है ही राजनैतिक हस्तियाँ औद्योगिक संस्थान के कर्म चारी व अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उतने ही जिम्मेदार है जो अन्य प्रदेशो एवं जनपदों से लौटने के बाद न तो सम्बंधित विभागों को जानकारी देते है न अपने आवासों पर कोरोन्टाईन हो रहे हैं।
जानकारो का कहना है यदि हमने सावधानी न बरती तो यह जनपद प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला बन सकता है। अब समय आ गया है प्रशासन सख्ती से सुरक्षा निर्देशो का पालन कराये तथा महा मारी अधिनियम की धाराओं व आपदा प्रबंधन के धाराओं तहत निष्पक्ष व निर्भय होकर सभी पर कार्य वाही करे।