मुख्य समाचार
अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला-सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात
डाला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत आज गुरुवार को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी गली के नाला के पार एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त संदीप उर्फ मोनू निवासी डाला बाजार के के पास से एक अदद कट्टा व दो जिंदा करतूस बरामद करते हुए स्थानीय थाना पर मु0 अ0 स0 170/2020 धारा -3/5 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा गया।
इस संदर्भ में डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि युवक के पास से एक अदद कट्टा व दो जिंदा करतूस बरामद हुआ है, साथ ही युवक डाला चौकी से चार बार जेल जा चुका है।