अपडेट -: तालाब में डूबने से वृद्ध की हुई मौत।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के मालोघाट एक तालाब मे डुबने से एक अधेड़ व्यक्ति कि मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के मालोघाट निवासी कुन्जई राम पनिका बुधवार के शाम 5 बजे घर से बाहर किसी कार्य से गया हुआ था। जो कि देर रात तक घर वापस नही आया। जिसको लेकर घर वाले काफी चिंतित थे वही खोज करने लगे बुधवार।रात होने के कारण पता नहीं लग सका बृहस्पतिवार सुबह घर वाले उसे फिर खोजने लगे। खोज के दौरान एक तालाब के पास उसके कुछ सामान मिलने पर डुबने कि आशंका को लेकर तालाब मे खोज करने लगे जिसकी एक खबर सोनप्रभात ने आपके सामने प्रस्तुत किया था।
आज गुरुवार को बड़ी मशक्कत के बाद दो घण्टे में ग्रामीणों ने तलाब में से वृद्ध का शव बाहर निकाला।जिसकी पहचान कुन्जई राम पुत्र स्व रामनाथ उम्र( 63)वर्ष निवासी मालोघाट के रूप मे हुई।ग्रामीणो द्वारा घटना की सुचना ग्रामीणों द्वारा 112पर दे दिया गया है।