gtag('config', 'UA-178504858-1'); लिलासी चौकी प्रभारी का शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार, शिक्षक संघ में आक्रोश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लिलासी चौकी प्रभारी का शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार, शिक्षक संघ में आक्रोश।

लिलासी/सोनभद्र
आशीष गुप्ता/रविकांत गुप्ता- सोनप्रभात

  • -म्योरपुर थाना के लिलासी चौकी अंतर्गत लिलासी चौराहे पर हुई घटना।
  • -प्रा0वि0कुदरी में सेवारत शिक्षक अशोक पाल को चौकी प्रभारी ने मारा था।
  • -उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की।
  • -जनपद के सभी शिक्षकों ने उठाई आवाज, दिया धरने की धमकी।

सोनभद्र जिले के म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

बताते चले कि गत बुधवार 08 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे चौकी प्रभारी लिलासी राजेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। कुदरी प्राथमिक विद्यालय में सेवारत अशोक पाल के द्वारा बीएसए सोनभद्र को दिये शिकायत पत्र के अनुसार प्रार्थी की बाइक को सिपाही ने रोका, प्रार्थी बाइक से उतरकर सड़क के किनारे हो ही रहा था कि पीछे से आकर बिना कोई बातचीत किये चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने शिक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए थप्पड़ से मारने लगे। शिक्षक ने अपनी गलती बताते हुए कहा कि उसने सिर्फ मास्क नही लगाया था।चौराहे पर कुछ लोगो द्वारा अशोक पाल को शिक्षक बताया गया तो चौकी प्रभारी ने अपमानजनक बाते करते हुए वाहन का चालान भी किया है।
साथ ही शिकायत पत्र में चौकी प्रभारी के पूर्वाग्रह से ग्रसित होने की भी बात लिखी गयी है।

पीड़ित शिक्षक – अशोक पाल , तस्वीर- सोनप्रभात

घटना से क्षुब्ध होकर पीड़ित शिक्षक द्वारा बीएसए सोनभद्र से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं मामले पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनभद्र योगेश पांडेय ने घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा, कि सहायक अध्यापक के साथ ऐसा दुर्व्यवहार शर्मनाक है। यदि शिक्षक ने ट्रैफिक नियमो का उलंघन किया तो कानूनी तौर पर कार्यवाही करना चाहिए था। परन्तु मारपीट जैसा कृत्य निन्दनीय है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संघ धरना हेतु बाध्य होगा।

सोनभद्र बीएसए को लिखा गया पीड़ित शिक्षक द्वारा शिकायत पत्र।

जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अशोक सिंह ने उक्त मामले को जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक के साथ इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नही किया जाएगा। संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है।साथ ही चौकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उक्त घटने से म्योरपुर ब्लॉक समेत जिले के शिक्षक गणों में आक्रोश देखा गया।

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close