gtag('config', 'UA-178504858-1'); पतंजलि की दवा ‘कोरोनिल’ की बिक्री शुरू । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पतंजलि की दवा ‘कोरोनिल’ की बिक्री शुरू ।

लेख – एस0के0गुप्त’प्रखर’-सोनप्रभात

पतंजलि दिव्य फॉर्मेसी इम्युनिटी बुस्टर दवा ‘कोरोनिल’ की शहर के कुछ स्टॉल पर बिक्री शुरू हो गई है। लोग काफी दिनों से इस दवा के इंतजार में थे। बता दें कि कोरोनिल तीन दवाओं के पैक में है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें एक कोरोनिल टैबलेट दूसरी स्वसारी बटी और अणु तेल है।

पतंजलि आयुर्वेद का दावा है कि इस तीन दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना से लडऩे में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने इस दवा को कोरोना की दवा बताकर बाजार में उतारा था। इस पर आयुष मंत्रालय और आइसीएमआर के आपत्ति के बाद जताते हुए रोक लगा दिया था। मगर बाद में आयुष मंत्रालय ने इसे इम्युनिटी बुस्टर मेडिसिन (रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली) दवाई के रूप में मान्यता दे दी।

आयुष मंत्रालय की मान्यता मिलने के बाद से शहर में लोग पतंजलि चिकित्सालय में इसे खरीदने की इच्छा जता रहे थे। कोरोनिल की बिक्री शहर में कई केंद्रों पर की जाएगी। इसके साथ ही ये ध्यान रखा जाएगा कि लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। इसके साथ ही सभी केद्रों पर सरकारी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। रांची में वर्तमान में इस दवा की एक बड़ी स्टॉक मंगाया गया है। इसके साथ ही तीन से चार दिनों के अंदर दवा की दूसरी खेप भी पहुंचने वाली है। पतंजलि की तरफ से कहा गया है कि कंपनी दवा का प्रोडक्शन काफी तेजी से किया जा रहा है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close