55 घण्टे लॉकडॉउन के अंतर्गत दिखा डाला बाजार में सन्नाटा।

- पूरे नगर में सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, लॉक डाउन का पालन में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद ।
डाला /सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में कोविड-19 को देखते हुए आज पूरे डाला नगर में सन्नाटा छाया रहा। बाजार की सभी दुकाने बंद रही , डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत 55 घंटे लॉक डाउन में सड़कों पर सियापा छाया रहा वहीं प्रशासन लगातार अपनी गाड़ी से लगातार लोगों से अपील करती नजर आयी कि सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें घर से बाहर ना निकले बहुत जरूरी आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलने के वजह से भारत सरकार ने जांच को लेकर मुस्तैदी लायी ।
जिसमे लोगों को थोड़ा राहत मिला फिर भी उसके बाद उत्तर प्रदेश में केश में बढ़ौतरी तेजी से होता जा रहा है। तभी उत्तर प्रदेश सरकार ने घर-घर कोरोना जाँच करने का फैसला किया और घर-घर जाकर जाँच शुरू कर दिया हैं वही उत्तर प्रदेश सरकार ने केश की बढ़ोतरी देखा तो फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घण्टे का लॉकडॉउन कर दिया गया, ताकि महामारी को जाँच के दौरान सक्रमण को रोका जा सके ।
वही 10 जुलाई रात्रि 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक रहेगा वही लॉकडॉउन का पालन लोग अच्छे से कर रहे हैं जिससे कोई इस बीमारी का शिकार न हो सके और कोरोना से लोगों को मुक्ति मिल सके ।वही प्रसाशन भी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाते दिखे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे ।।