मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र – जिले में 9 कोरोना संक्रमित के नए केस, संख्या हुई 83

सोनभद्र – सोनप्रभात
- – उच्च अधिकारियों तक भी पहुँचा संक्रमण।
- – जिले में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी, कुल 13
- ठीक हुए मरीज – 41 , एक्टिव केस – 42
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ते जा रहा है। आज 9 नए केस की पुष्टि सीएमओ ने की।
- -इस बार के रिपोर्ट में कई हाई प्रोफाइल लोग भी हुए संक्रमित-
एक जज, बाबू के अतिरिक्त एक निजी कम्पनी के अस्पताल के सीएमओ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।खनन विभाग का कर्मी, एक पुलिसकर्मी, दो निजी फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी, ब्रह्मनगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान को सेनेटाइज करते हुए सील किया जाएगा।स्वास्थ्य महकमा संक्रमितों के सम्पर्क हिस्ट्री जानने में जुटी।