अमिताभ बच्चन और जूनियर बच्चन दोनों कोरोना संक्रमित , ट्विट कर दी जानकारी।

-
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन हुए कोरोना संक्रमित।
- खुद ट्वीट कर दी जानकारी, मुंबई के नानावटी अस्पताल मे भर्ती ।
सोनप्रभात- डिजिटल डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
77 साल के अभिनेता ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है, बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है।
- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया है, –
“मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल , प्रशासन को सूचना दे रहा है। परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है, वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं।”
अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। वही ट्विटर पर प्रशंसको के ट्वीट के तांता लगा हुआ है, सभी ने जल्दी ठीक होने की कामना की है।