मुख्य समाचारस्वास्थ्य
दुद्धी- महुअरिया रेलवे स्टेशन का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 84

- जितेंद्र चन्द्रवंशी, दुद्धी- सोनभद्र – सोनप्रभात
सोनभद्र जिला के दुद्धी तहसील अंतर्गत स्थित महुअरिया रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना (Covid-19) धनात्मक( पॉजिटिव) आने की खबर है।
सोनभद्र जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84 हो चुकी है। जिसमे 43 केस एक्टिव हैं। बताते चले कि गत 6 जुलाई के आयी रिपोर्ट में बीजपुर में कार्यरत नधिरा निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। अब दुद्धी ब्लॉक में कोरोना का संक्रमण का प्रवेश हो चुका है।
आवश्यक्ता है पुनः पूर्णरूपेण सतर्क रहने का,बाहर निकलें तो बिना मास्क के न निकले, लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, हाथों को धोते रहे और सेनेटाइज करते रहें।