कुदरी में अंगवस्त्रम भेंट कर स्थानांतरित जिला प्रचारक का हुआ अभिनन्दन।

लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात
दिनेश चौधरी/ रविकांत गुप्ता
म्योरपुर विकासखंड कुदरी ग्राम पंचायत में ओजस्वी तेजस्वी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दुद्धी के ओम प्रकाश का दुद्धी जिला से मछली शहर जिला में स्थानांतरण हुआ है । जिसमें आज कुदरी ग्राम पंचायत में जिला प्रचारक ओम प्रकाश अखिल भारतीय विद्यार्थी सोनभद्र के जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
जिला प्रचारक ओम प्रकाश ने बताया कि यह बहुत ही हमारे गौरवशाली की बात है कि आप के ग्राम पंचायत में स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिए । मैं बीता हुआ समय को कभी नहीं भूल पाऊंगा जो की मुझे गर्व है कि यहां आप जैसे गांव के कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला।
साथ ही राम सागर ने जिला प्रचारक जी को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज कुमार ने भी अंगवस्त्रम से सम्मानित किए।
इस मौके पर सौरभ कुमार नवनीत कुमार कमलेश कुमार राजेश गुप्ता शिव कुमार वीरेंद्र सिंह विद्या शंकर दिनेश कुमार लव कुश कुमार आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।