gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रशासन सख्त, पाँच दुकानें सील - सोन प्रभात लाइव
आस-पास

प्रशासन सख्त, पाँच दुकानें सील

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ 
विन्ध्यनगर, वैढन– सिंगरौली– सोनप्रभात 

जिले मेँ रविवार और बुधवार को टोटल लॉक डाऊन के एडवाईजरी के बाद कल रविवार को सम्पूर्ण क्षेत्र मेँ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। व्यस्ततम इलाको मे भी भीड का नजारा नहीं दिखा चारो तरफ पुलिस व्यव्स्था चाक चौबंद दिखाई दी।

उल्लंघन करने पर नगर निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों की पाँच दुकाने सील कर दी एवं बिना मास्क के पकडे गये सौ से ज्यादा लोगों से 9700 रुपए वसूले गए। टोटल लॉक डाउन के हालात पर नजर रखने के लिये कलेक्टर एवम् एस पी स्वयं अलग अलग क्षेत्रो मेँ निरीक्षण करने पहुचें। वहीं नगर निगम ने पाँच वाहनो से सोडियम हाई पोक्लोराईड ने व्य्स्त्ततम क्षेत्रों को सेनेटाइज भी किया। पुलिस भी चप्पे चप्पे पर चक्रमण करती हुई दिखाई दी।

दंड प्रक्रिया संहिता 1973 धारा 144 के तहत अनुपालन कराने के लिये कलेक्टर द्वारा कार्य पालिक मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी आगामी आदेश तक बढा दी गई है, जो कि विभिन्न अनुभागों पर नजर रखेगें। नगर निगम के बैढन क्षेत्र के प्रभारी रत्नाकर गजभिये,नव जीवन विहार के प्रभारी एस एन द्विवेदी नवा नगर टीम के प्रभारी दिनेश तिवारी एवं मोरवा क्षेत्र के रामदरश पांडेय एवं इनके साथियो द्वारा सुरक्षा निर्देशो के पालन न करने पर कार्यवाही की गई।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today