अज्ञात कारणों से वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या क्षेत्र में सनसनी

डाला– सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि– सोनप्रभात
डाला चोपन थाना क्षेत्र के ज्वारीडाड में एक अधेड़ महिला ने बीती रात एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटकनिया देवी पत्नी शिवराम उम्र लगभग (62) वर्ष घर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर एक चिलबिल के पेड़ से अपनी ही साड़ी में फंदा बनाकर पेड़ से लटक गई लेकिन तत्काल परिवार के ही किसी ने देखा तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में नीचे उतारा तो देखा कि महिला उस समय सांस चल रही थी लेकिन कुछ ही देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मृतक महिला के लड़के ने रविवार शाम को ही चोपन थाना पुलिस को सूचना दे दी थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।