दो मोटरसाइकिल के टक्कर में चार घायल।

वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र – सोनप्रभात
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में दो मोटरसाइकिल के टक्कर चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।बताया गया कि शिवम सिंह पटेल पिता स्वर्गीय लालवर्ती सिंह पटेल 30 वर्ष निवासी वैनी अपने खेत पर हनुमान मंदिर के तरफ से घर जा रहे थे ।
तभी रावर्टसगंज खलियारी मार्ग पर पन्नूगंज के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर तीन सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें शिवम सिंह पटेल समेत चार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भोला यादव 28 वर्ष व पिता दुल्ला यादव 55 वर्ष एवं दुल्ला यादव के पत्नी सुरसती 50वर्ष नि.सुअरसोत ने हनुमान मंदिर के तरफ से आ रहे शिवम सिंह पटेल मोटरसाइकिल सवार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चारो लोग घायल हो गये। जिनको ग्रामीणो के मदद से वैनी सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने चारो को जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।