सोनभद्र- ,कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार।

सोनभद्र -सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- 13 जुलाई दोपहर बाद 6 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव।
- जिले में सुबह 12 लोगों की रिपोर्टदोपहर बाद 6 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव।
13 जुलाई की सुबह 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।दोपहर बाद 6 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है।पुलिस लाइन के महिला बैरक मे महिला कांस्टेबल पाजिटिव पाई गई हैं।गत 7 जुलाई को कानपुर से लौटी थीं।रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नि.खनन बिभाग का कर्मचारी पाजिटिव पाया गया है।पानी टंकी सरस ई रोड घोरावल निवासी प्रा.वि.लिलवाही मे तैनात शिक्षिका. उनके पति.11 मांह की पुत्री पाजिटिव पाई गई है।नगर पंचायत घोरावल वार्ड न.1 हरिजन बस्ती मे एक 8 मांह का मासूम की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।सभी संक्रमितों को एल.1 अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।पूरे एरिया को सील किया जाएगा। पाजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।दोपहर बाद 6 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है।
पुलिस लाइन के महिला बैरक मे महिला कांस्टेबल पाजिटिव पाई गई हैं।गत 7 जुलाई को कानपुर से लौटी थीं।रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नि.खनन बिभाग का कर्मचारी पाजिटिव पाया गया है।पानी टंकी सरस ई रोड घोरावल निवासी प्रा.वि.लिलवाही मे तैनात शिक्षिका. उनके पति.11 मांह की पुत्री पाजिटिव पाई गई है।नगर पंचायत घोरावल वार्ड न.1 हरिजन बस्ती मे एक 8 मांह का मासूम की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।सभी संक्रमितों को एल.1 अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।पूरे एरिया को सील किया जाएगा।