gtag('config', 'UA-178504858-1'); अवैध बालू लोडिंग में वन विभाग ने किया एक ट्रैक्टर सीज। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अवैध बालू लोडिंग में वन विभाग ने किया एक ट्रैक्टर सीज।

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात

डाला – । चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर के पीछे सोन नदी से वन विभाग द्वारा बीती रात एक ट्रैक्टर सोन नदी से पकड़ कर सीज कर दिया गया बीते 11 जुलाई को रेडिया में वन विभाग के टीम के ऊपर बालू खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था जिसके बाद से वन विभाग की टीम ने अवैध बालू खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसना शरू कर दिया हैं जिससे अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम होते ही बॉडी में बालू खनन का काम जोर सोर में चालू कर दिया जाता है। बीती रात एक ट्रैक्टर शाम होते ही नदी में बालू लोड करने को लेकर सोन नदी में जा पहुंची कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारी कर मौके पर ट्रेक्टर को धर दबोचा ।

मौके से ट्रेक्टर ड्राईवर गाड़ी छोड़ नदी से फरार हो गया। जिसे वन विभाग के विभागीय ड्राईवर द्वारा उक्त बालू लदे ट्रेक्टर को विभागीय परिसर चोपन में ला कर खड़ा करके आई. एफ.ए 1927 की धारा 5/26, 41/42 के तहत अज्ञात ट्रेक्टर को सीज कर दिया गया। जिसमे मौके पर वन विभाग की टीम में आर.ओ.डाला , इंदर मौर्या, दिनेश कुमार यादव, वन दरोगा रमाशंकर त्रिपाठी , राम नगीना यादव, इत्यादि वन कर्मी मौजूद रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close