बभनी :- मनमर्जी बिजली बिल देख भड़की जनता, किया प्रदर्शन।

उमेश कुमार , सोनप्रभात
ब्लॉक संवाददाता- बभनी ,सोनभद्र।-
बभनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बभनी के दरनखाँड़ टोला में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल देने को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त कर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि बिजली बिल में गड़बङी को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वही दरनखाँड़ के ग्रामीणो की समस्या मिलने पर भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय ने दरनखाँड़ निवासी भाजयुमों उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा से आक्रोशीत ग्रामीणों की समस्या की जानकारी लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की समस्या को सुलझाने के लिए निर्देशित किया।
आपको बता दें कि स्थानीय बिजली उपभोक्ता तुकाराम शर्मा ने बताया कि मेरा बिल 15 दिन पहले लगभग 5000 आया लेकिन ठीक 15 रोज के बाद बिल मिला जिसमे 15 दिन का बिल सीधे ₹5000 हजार रुपए मिलाकर 10000 हो गया है आपको बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीधे-साधे जनता के घर जाकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा ज्यादा ज्यादा बिल काट कर दे दिया जाता है ।जिसे लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के संविदा कर्मियों पर फर्जीवाड़ा कर बिल काटने का आरोप लगाया है।
स्थानीय बिजली उपभोक्ता रामलल्लू साहनी जी बताते है , कि हम संविदा कर्मी से बात किये जिन्होंने कहा कि बिल ज्यादा की शिकायत बिजली केंद्र बभनी जाकर गोपाल एसएसओ से जाकर मिले। हमे उनके द्वारा बिल निकालने के लिए बोला गया है , हमे अपने काम से मतलब है और आप सभी लोग बिजली बिल तुरंत जमा कर दे। जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्तओं ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिल को सुधारने की मांग की है।
बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में तुकाराम शर्मा , राम लल्लू साहनी , अशोक कुमार साहनी , श्याम बिहारी साहनी , रामकृपाल ठाकुर , राम नरेश , भैया राम शर्मा , अमित कुमार शर्मा , छोटे लाल शर्मा , कमलेश शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , सहित कई ग्रामीणों ने बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन किया।