धारा 20 की जमीन में कब्जा को लेकर हुए खूनी संघर्ष में हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

उमेश कुमार / आशीष कुमार गुप्ता , सोनप्रभात-
म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत बिजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जरहां के राजो टोला में बीते रविवार को धारा 20 की जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 42 वर्षीय युवक वाशित खान की हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के पश्चात पांच नामजद आरोपियों में से चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि जरहां के राजो टोला में रविवार को धारा 20 की बंजर जमीन में कब्जे को लेकर राजो टोले के ही दो गुटों में मारपीट व खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका नाम वाशित खान 42 वर्ष पुत्र मो. अयार खान को गम्भीर चोट लग गया था जिसे इलाज के लिए नेहरू अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।
वही मृतक के भाई जाहिर खान के द्वारा थाने में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा की निगरानी में पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी मंगलवार की सुबह 6:30 बजे मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उक्त हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों में से चार आरोपी राजो मस्जिद के पास कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करके जरहां राजो टोला के निवासी चार आरोपी इसराइल खान पुत्र अनवर खान,वाजिफ खान पुत्र इसराइल खान,मुसर्किन खान पुत्र हिदायत खान ,अब्दुल समद पुत्र रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी को बरामद कर चारो आरोपियों को भा.द.वि. की धारा 147,148,323 व 304 के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्यवाही किया गया।
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसे पकड़ने को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।