दुद्धी-: संदिग्ध स्थिति में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका।

दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्थित नगर पंचायत दुद्धी ब्लॉक के पास चाय अंडे की दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाला दिनेश अग्रहरी उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मनोज अग्रहरि निवासी दुद्धी , अपने पिता से अलग छोटी सी दुकान अंडे की लगाकर बेचता था , नित्य की भांति रात्रि लगभग 8:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर के लिए रोज निकल जाया करता था ।परंतु सूत्रों की माने तो समय से घर नहीं पहुंचने पर पास में रह रहे परिजनों के द्वारा खोज शुरू किया गया,तो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के पीछे दिनेश का शव संदिग्ध स्थिति में मिला , जिसके सिर पर गंभीर चोट से रक्तस्राव हो रहा था ,और चेहरा खून से सना हुआ था, मौके पर दो फाइबर के गिलास और नमकीन के दो पैकेट भी देखे गए।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह , एसआई वंश नारायण यादव आदि पुलिसकर्मी दल बल के साथ पहुंचे, संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर दुद्धी में तरह तरह की चर्चा देखी जा रही ।
वहीं वार्ड नम्बर 5 निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।