मुख्य समाचार
चुर्क पुलिस चौकी 48 घंटे के लिए सील।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
14 जुलाई मंगलवार को एक उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस चौकी चुर्क को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही उपनिरीक्षक अन्यत्र जगह से स्थानांतरित होकर आए थे।जिनका स्लैब जांंच के लिए गया था।मंगलवार को पाजिटिव पाए जाने पर उन्हें एल 1 हास्पिटल मद्धूपुर भेज दिया गया है।तथा पुलिस चौकी चुर्क को सील कर दिया गया है।