बच्चों का कॉलममुख्य समाचार
सीबीएसई रिजल्ट 2020- दुद्धी के अभिषेक अग्रहरि ने 10वीं कक्षा में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी /आशीष गुप्ता
जिला सोनभद्र में प्रतिभाशाली छात्रों की कमी नही है, प्रत्येक वर्ष इस पिछड़े जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा अच्छे अंक लाकर जिले की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाते आये है।
दुद्धी तहसील अंतर्गत दुद्धी डीपीएस स्कूल के छात्र अभिषेक अग्रहरि ने 10वीं सीबीएसई परीक्षा में 91 %अंक लाकर अपने माता- पिता, गुरु के साथ साथ क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है।
अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि उनकी ख़्वाहिश सिविल इंजीनियर बनने की है।

वहीं मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर के छात्र अभिषेक कुमार गुप्ता ने 84.40% अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान लाकर म्योरपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
