August 17, 2025 2:08 AM

Menu

79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सोनभद्र /संवाददाता-संजय सिंह/ सोन प्रभात

चुर्क क्षेत्र अंतर्गत जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क तथा कम्पोजीट विद्यालय रौप के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया जय ज्योति इंटर कॉलेज में वरिष्ठ महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधीर मिश्रा द्वारा एवं कंपोजिट विद्यालय रौप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी जहां हर कोई देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत किया।

छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया।

मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क की प्रधानाचार्या अमीता पाण्डे ने सबको संबोधित करते हुए कहा आज के दिन भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वर्ष का थीम है राष्ट्र पहले, देश को आजाद हुए 78 वर्ष पूरे हो गए है। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ संकल्प का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेडियों से मुक्ति मिली थी। उन्नति पथ पर चक अनवरत चलता हुआ न ठहरे कम्पोजीट विद्यालय रौप की प्रधानाध्यापिका मीना भारती ने विद्यार्थियों के बताते हुए कहा 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है आज का दिन इस राष्ट्र को आजाद कराने वाले उन सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी है। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।

महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे हमेशा प्रत्येक भारतीय के लिए श्रद्धेय होंगे।
जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इन्हीं की बदौलत आज हम सब एक आजाद देश की हवा में सांस ले पा रहे है। यह दिन इन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है। भूले नही न भूलने देंगे वीरों के बलिदान को सुभाष चंद्र शेखर, और आजाद अभी भी है इन फिजाओं में, हम भी वतन के लिए खून बहाएंगे, ये माँ हम भी तेरे वीर सपूत हैं कुछ कर गुजर जाएंगे मुख्य अतिथि सुधीर मिश्रा ने कहा हमारा भविष्य बच्चों के हाथों में है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, जिसे हमें बरकरार रखना है।

एक अच्छा नागरिक बन कर देश हित में हमेशा आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना जाए। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना। हम जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें कोशिश करते हैं कि समाज को एक संदेश मिले इस अवसर पर मीना भारती, रुक्मणी, रेनू,नीतू ,दिव्या,अर्चना, रीता जयसवाल,किरण सिंह सुरेंद्र देव पांडे ,उमाशंकर अमीता पाण्डे अभय शर्मा संजय सरन विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं समस्त अध्यापक/अध्यापिका कम्पनी के कर्मचारी गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On