August 16, 2025 9:32 PM

Menu

79वें स्वतंत्रता दिवस पर दुद्धी में भव्य प्रभात फेरी।

  • 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दुद्धी में भव्य प्रभात फेरी संग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्र – प्रेम व भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित मंचन , राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं,  करें राष्ट्रीय कर्तव्यों के बीच स्वतंत्रता पर अभिमान।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति का राष्ट्रीय महापर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण कर संबोधित किया वहीं दुद्धी मेंआजादी के जश्न व तिरंगे की शान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और पुलिस जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर भव्य प्रभात फेरी निकाली तो नगर शहर पूरा भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों , वीरांगनाओं, सैनिकों के सम्मान में जय घोष से राष्ट्र प्रेम की भावना का जनमानस के रगों में संचार हुआ। शुक्रवार, 15 अगस्त को दुद्धी टाउन एरिया अन्तर्गत व ग्रामीण अंचलों में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया ।

अल सुबह छात्र छात्राएं
8 बजे राम नगीना फार्मेसी कॉलेज मझौली प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, डीपीएस व डीएलसी पब्लिक स्कूल, कंपोजिट विद्यालय, सोनाचंल इंटर कॉलेज समेत कस्बे के विभिन्न विद्यालयों से नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रभात फेरी रैली निकाली गई। बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ते रहे। रैली विद्यालय से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्कूल परिसर पहुंची। पुलिस क्षेत्र अधिकारी संग
पुलिस के जवानों ने भी प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से एंबुलेंस भी प्रभात फेरी में हिस्सा बनी।इसके अलावा पुलिस जवानों की बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने अपनी बाइकों पर तिरंगा झंडा लगाकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा मां गायत्री, महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल और कस्बे के विभिन्न स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन सजाया गया। इन कार्यक्रमों में जवानों की शहादत को याद करते हुए बच्चों में देश प्रेम जागृत करने का काम किया गया।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निखिल यादव,मुंसिफ कोर्ट में सिविल जज जूनियर डिविजन शिवानी सिंह, दुद्धी बार संघ में प्रेमचंद्र यादव, सिविल बार में प्रभु सिंह कुशवाहा,कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह,सीओ ऑफिस में राजेश कुमार राय ,खंड विकास कार्यालय में राम विशाल चौरसिया,नगरपंचायत परिसर में नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन,भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में प्राचार्य राम सेवक यादव, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य अजय सिंह, डी एल सी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रवण कुमार ,प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में डॉ लवकुश प्रजापति, सरस्वती शिक्षा निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता मिशन नगर पंचायत ब्रांड एम्बेसडर व चन्द्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने झंडा फहराया।जिसका संयोजन प्रबंधक गोपाल प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य विजय चंद्रवंशी द्वारा किया गया। प्रसाद कुमार हॉस्पिटल में डॉ हर्षवर्धन प्रजापति ने झंडा फहराया। इसके अलावा तमाम सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के अलावा जिला सहकारी बैंक में रामेश्वर प्रसाद राय, डीसीएफ में रईसा खातून, क्रय विक्रय में आशीष तिवारी, गोंडवाना भवन में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने झंडा फहराया। साथ ही अन्य राजनीतिक भवनों में झंडे फहराए गए। दुद्धी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव व राष्ट्र प्रेम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख सहित सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी उल्लास पूर्वक राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On