मुख्य समाचारस्वास्थ्य
भारत में कोरोना वायरस ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड ।

सोनप्रभात – डिजिटल डेस्क
लेख – एस०के०गुप्त’प्रखर’
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गई। इसमें 3,31,146 मामले सक्रिय हैं।
इस दौरान 606 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है। अब तक 6,12,815 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।