सोनभद्र -: 200 ग्राम हिरोइन व दो तमंचा के साथ चार गिरफ्तार

वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र – सोनप्रभात
- रावर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता, गाड़ी को कब्जे में लेकर किया सीज।
बिती रात रावर्ट्सगंज को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर के जरिए सुचना प्राप्त हुई कि एक स्वीफ्ट डिजार गाड़ी से कुछ लोग हिरोइन व तमंचा लेकर रावर्ट्सगंज की तरफ जा रहे हैं।आनन फानन में कोतवाली पुलिस मद्धूपुर ओवर ब्रिज पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो 200 ग्राम हिरोइन व दो तमंचा एवं दो कारतूस बरामद हुआ।
बतादें कि इस गाड़ी को बरेली से लड़की की विदाई कराने के लिए बूक किया गया था।लेकिन गाड़ी को बरेली न ले जाकर बाराबंकी ले गए।रास्ते में ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई तो गुड्डू को गाड़ी चलाने के लिए दे दिया था।वापसी में मद्धूपुर मे पकड़े गए।पकड़े गए में सतीश पटेल पुत्र रामनरेश नि.निपराज, चंदन बियार पुत्र शंकर बियार नि.निपराज, गुड्डू उर्फ संतोष गुप्ता पुत्र कैलाश नि.निपराज , सुभाष प्रजापति पुत्र राम उग्रह प्रजापति नि.बभनौली को सम्बंधित धाराओं में चालान किया जा रहा है।