gtag('config', 'UA-178504858-1'); डूडा द्वारा बनवाए जा रहे घटिया नाली के निर्माण को लेकर सभासद ने अधिशासी अधिकारी को निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

डूडा द्वारा बनवाए जा रहे घटिया नाली के निर्माण को लेकर सभासद ने अधिशासी अधिकारी को निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 8 के मध्य नाली का निर्माण डूडा के तहत बनवाया जा रहा है ,परंतु पूर्व में बनी नाली पर ही जबरन धन अर्जन के उद्देश्य से नाली का निर्माण पूर्व बने नाली पर ही किया जा रहा जिस के संदर्भ में आज वार्ड नंबर 1 के सभासद/ भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष धनंजय कुमार रावत ने ठेकेदार द्वारा जबरन कराए जा रहे नाली निर्माण को लेकर ज्ञापन अधिशासी अधिकारी दुद्धी को सौंपा है। साथ ही संयुक्त रूप से वार्ड no 8 के भी सभासद धीरज कुमार जायसवाल ने भी ज्ञापन सौपा है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह के द्वारा डूडा अधिकारी से मौके पर दूरभाष से बात की गई और नाली का निर्माण कार्य बंद कराए जाने का निर्देश दिया । ज्ञात हो कि विगत दिनों नगर के नागरिकों के द्वारा पूर्व में बने नाली पर ही जबरन नाली बनाए जाने का और धन का बंदरबांट करने का खुलकर विरोध किया था। जिसमें हाथापाई की भी नौबत आई थी , कुछ दिनों तक निर्माण कार्य बंद था परंतु पुनः निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराए जाने को लेकर सभासद का गुस्सा फूट पड़ा और सक्षम अधिकारी को घटिया निर्माण पर रोक लगाए जाने संबंधी पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धी ,व प्रतिलिपि अधिशासी अधिकारी दुद्धी , पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी को संबंधित मांग पत्र अधिशासी को सौंपा गया।

जिलाधिकारी दुद्धी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी का करोना कंटेंटमेंट एरिया के जद में कार्यालय न आने के कारण उन्हें ज्ञापन आज नहीं सौंपा जा सका । समय रहते अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो स्थानीय जनों व जनप्रतिनिधि से झड़प की सम्भावनाओ से इन्कार नही किया जा सकता ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close