अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग ने कटवाया रास्ता।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला । स्थानीय क्षेत्र में बढ़ रहे बालू का अवैध खनन को देखते हुए बीते 11 जुलाई को चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया में वन विभाग टीम के ऊपर अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा किये गए हमले के बाद वन विभाग की टीम ने अवैध बालू खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसना शरू कर दिया हैं । जिससे अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
बीते 13 जुलाई की रात मुखबीर की सूचना पर बाड़ी में सोन नदी 3 में वन विभाग की टीम ने छापा मारा, जिसमें एक टैक्टर पकड़ा गया, जिसमें आधी ट्राली बालू लोड था । वन विभाग की टीम को देखकर टैक्टर चालक मौका देख कर वहाँ से फरार हो गया । लेकिन वन विभाग की टीम ने टैक्टर को रेंजर कम्पाउंड में खड़ा कर सीज कर दिया।
वही पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवैध खनन माफियाओं की लिस्ट स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग से मांगी हैं ताकि इन माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसा जा सके।
वन विभाग ने अवैध बालू खनन न हो सके इसके लिए उस रास्ते को ही जेसीबी मशीन के द्वारा जगह जगह कटवा दिया जिस रास्ते अवैध बालू खनन के लिए माफिया अपनी ट्रैक्टर या टिपर लेकर जाते थे।