gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनी क्षेत्र में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद कई क्षेत्रों को किया जा रहा सील। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

बभनी क्षेत्र में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद कई क्षेत्रों को किया जा रहा सील।

  • कोरोना पाज़िटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट।
  • जिला पंचायत सदस्य बभनी सहित दस लोगो की रिपोर्ट आयी पाज़िटिव।

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चक चपकी, करमघट्टी,जिगनहंवा,बभनी एसबीआई के शाखा प्रबंधक, रम्पाकुरर, असनहर तथा सेवाकुंज आश्रम के बाबा समेत कुल 10 व्यक्तियों का कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।एक आदमी दूसरे आदमी से बात करने में कतरा रहा है। संक्रमित एरिया को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बभनी क्षेत्र में कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम भी अलर्ट हो गई है।


ग्राम विकास अधिकारी पार्थराज सिंह ने बताया कि विकास खंड बभनी के करमघट्टी,चक चपकी,जिगनहंवा, रम्पाकुरर,असनहर,और सेवाकुंज आश्रम कारीडांड की एरिया को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि 13 जुलाई को सेवाकुंज आश्रम कारीडांड में 78 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 10 लोगों का कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट मिला है। अधीक्षक डा0 गिरधारी लाल ने बताया कि संबंधित एरिया को सेनिटाइज किया जायेगा और संक्रमित परिवार को होम क्वारंटीन कराते हुए उनका सैंपलिंग किया जायेगा।

साथ ही प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि संक्रमित एरिया को तत्काल सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सोनप्रभात के खबरों को मोबाइल एप्लीकेशन पर देखें – यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कीजिये सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close