मुख्य समाचारस्वास्थ्य
रेणुकूट -: मुर्धवा में कोरोना की दस्तक़ , पॉजिटिव पाये गये पिता एवं एस.बी.आई. बैंक बभनी में कार्यरत पुत्र ।

रेनुकूट -सोनभद्र
एस0के0गुप्त ‘प्रखर’ – सोनप्रभात
आज ग्राम पंचायत – मुर्धवा के साकेत बिहार कॉलोनी में किराए पर भरत कुमार सिंह पुत्र राम कुमार सिंह जो कि बभनी एस.बी.आई. बैंक में कार्यरत हैं, एवं रामकुमार सिंह पुत्र भुनेश्वर सिंह (दोनों पिता-पुत्र) एक ही मकान में एक साथ रहते हैं । दोनों लोगो की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गईं।
सूचना मिलते ही ग्रामवासियो में मचा हड़कम्प। सूचना मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी – हृदय नारायण सिंह और ग्रामप्रधानपति सुनील गुप्ता तत्काल सेनेटाइजिग का कार्य कराने के लिये पहुँच गए। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इस दौरान लोगो मे कोरोना को लेकर हड़कम्प की स्थिति बन हुई है ।