सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना पिपरी व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 28.11.2023 को समय सुबह लगभग 08.20 बजे रेलवे कॉलोनी ग्राउण्ड पिपरी से 03 नफर अभियुक्त व 03 नफर अभियुक्ता को 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये) व हेरोईन बिक्री के 60,000/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-152/2023 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह हेरोईन लखनऊ से अभियुक्त मो0 शोऐब लेकर आया था जिसे हम आपस में बांटकर पास के गांवो व मोहल्लों में अधिक दामों पर बेचते हैं । यह कार्य हम लोग पहले भी कई बार किये हैं तथा पहले भी जेल जा चुके हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –
- मो0 शोऐब पुत्र मो0 शकील निवासी मोहम्मदपुर, थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उम्र लगभग 41 वर्ष।
- इस्तियाक अंसारी पुत्र स्व0 अरशद अली निवासी पूरब मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष ।
- रामबाबू पुत्र स्व0 बसंत लाल निवासी इन्द्रपूरी कॉलोनी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
- लता देवी पत्नी कुमार नायर निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष।
- चन्दा पत्नी पिन्टू निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
- पार्वती पत्नी दिलीप गुप्ता निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
- मु0अ0सं0-152/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
- 800 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग 80 लाख रुपये)।
- 02 अदद मोबाइल फोन।
- 02 अदद मोटर साइकिल ।
- हेरोईन बिक्री का 60,000/- रुपये नगद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 शशिभूषण, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 रामबहादुर यादव, हे0का0 संजय वर्मा, हे0का0 सुरेश यादव, हे0का0 बदरे आलम, म0हे0का0 प्रेमशीला कुशवाहा, महिला आरक्षी किरण यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.