gtag('config', 'UA-178504858-1'); सावधान - लगातार बारिश से लौआ नदी उफान पर सुरक्षा को लेकर यातायात मार्ग बंद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सावधान – लगातार बारिश से लौआ नदी उफान पर सुरक्षा को लेकर यातायात मार्ग बंद।

  • 👉 प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर।
  • 👉 पुलिया के कछुए की निर्माणाधीन कंपनी की चाल से जनता में घोर आक्रोश।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र खंड विकास अंतर्गत ग्राम बीडर स्थित लौआ नदी लगातार बारिश के कारण उफान पर है, कार्यदाई संस्था द्वारा महज कुछ मीटर का कार्य पूर्ण करने में लगभग 1-2 वर्ष से ऊपर का समय व्यतीत हो गया परंतु पुलिया का निर्माण में अब तक हाथ भी नहीं लगाया जा सका है, जो अंग्रेजों के जमाने का रपटा था उसे भी तोड़ दिया गया, और वैकल्पिक डायवर्जन रूट पूर्व में बेमन से बनाया गया था जो पहली बरसात की भेंट चढ़ गया।

और डायवर्जन रूट बह गई थी, कई दिनों तक यातायात का मार्ग बंद रहा, पुनः बीपी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दूसरा डायवर्जन मार्ग बनाया गया है। जिसके गुणवत्ता को लेकर आम जनों में संशय व्याप्त है, जब बारिश में डायवर्जन रूट भी बंद हो जाए तो ऐसे में लाइफ लाइन रूट पर आने जाने वाले गंभीर मरीजों को दूसरे रूट से भेजना होगा, गरीब क्षेत्र की जनता समय से जिला चिकित्सालय नहीं पहुंचने पर अगर मरीज की मृत्यु हो जाती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?

आम जनों का जीवन यापन, आर्थिक बदहाली की मार झेलने का आखिर जिम्मेदार कंपनी को क्यों ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया, क्या? पूंजीवादी विचारधारा के लोगों को जनहीत के साथ खिलवाड़ करने का खुलेआम छूट मिल गई है, समय रहते पुलिस प्रशासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगा दी है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। अगर इसी प्रकार घनघोर वर्षा होते रही तो डायवर्जन रूट का क्या होगा ए ईश्वर जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close