मुख्य समाचार
कनहर नदी में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात
दुद्धी।विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव में कनहर नदी में डूबकर एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी।बालक नदी में आज शाम नहा रहा था कि वह गहरे पानी में चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल 10 वर्ष पुत्र हरदीप कुमार निवासी कलिंजर ,पोस्ट पकरी आज शाम 5 बजे नदी में नहाने के दौरान डूबा था।जो घर नहीं पहुँचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई ,तो नदी में उतराया शव बरामद हुई।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।