जामपानी -: अज्ञात कारणों से व्यक्ति की मौत, लोगों में कोरोना का खौफ, जांच का विषय

लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी
- म्योरपुर विकासखण्ड में भी कोरोना का खौंफ इस दरमियान बढ़ा है, कि लोग दहशत में है।
म्योरपुर विकासखण्ड के जामपानी निवासी श्लोकी पाल की मौत ने कोरोना से हुई मौत के चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है।
बताते चले कि मृतक अम्बिकापुर(चिरमिरी) क्षेत्र में ड्राइवरी किया करता था, वही उसका स्वास्थ्य बिगड़ने पर घर आने के कुछ समय बाद में ही स्वांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत के साथ मौत हो गयी।
आस पास के गांवों में यह बात आग की तरह फैल गयी क्योंकि मृतक बहुत वर्षों तक प्रतिदिन चलने वाली बसों सागोबांध से शक्तिनगर में ड्राइवरी किया करता था, जिससे मृतक को जानने पहचानने वाले अन्य भी कई गांव के लोग हैं। जनचर्चाओ में कोरोना(Covid-19) से मौत हुई है जैसी बातें सुनने को मिल रही है, जिससे आस पास के गांवों के लोग खौफ में है।
म्योरपुर विकासखण्ड में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैम्पल लेकर कोरोना जांच हेतु भेजना जनहितकारी प्रतीत होता दिखाई दे रहा है।व्यक्ति के मौत का कारण स्पष्ट न होना भी जांच का विषय है।