मुख्य समाचार
अपने घर के सामने पेड़ पर फांसी लगाकर युवती ने दी जान, कारण- अज्ञात।

आरंगपानी – सोनभद्र
रघुबर दयाल /आशीष गुप्ता
म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत आरंगपानी में 19 जुलाई की सुबह 4:00 बजे के आसपास एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
- युवती का नाम सविता उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री रामजग यादव निवासी आरंगपानी बताया गया।
सुबह परिजनों की नजर जब घर के सामने पेड़ से लटकते हुए शव पर पड़ा तो परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान श्री ब्रह्मदेव प्रसाद को दिया । ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर थाने पर सूचना किए ।मौके पर म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। युवती के मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।