मुख्य समाचार
म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी निवासी श्लोकी पाल के संदिग्ध मौत पर एरिया सील की प्रक्रिया चालू।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी/रघुबर दयाल
- जिले में कोरोना से पहली मौत- खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर
- खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश से पुष्टि हुई कोरोना से मौत।
म्योरपुर विकास खण्ड के जामपानी(खेतारी) गांव में हुए व्यक्ति श्लोकी पाल के संदिग्ध मौत पर म्योरपुर ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा एरिया सील करने का कार्य किया गया।
उक्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक के मौत का सम्बंध यदि कोरोना से है, तो क्षेत्र के लिए अच्छे दिन नही हैं। सोशलडिस्टनसिंग की अनिवार्यता यहाँ जोरो पर लागू होती है।सेनेटाइजर, हैंडवाश का प्रयोग समय समय पर करते रहें।
सुरक्षित रहें!
Click Here to download the sonprabhat app from google play store.