मुख्य समाचार
दुद्धी, रेणुकूट, पिपरी 20से 24 जुलाई कंटेंटमेन्ट जोन घोषित, नही खुलेंगी दुकाने।

दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी
सोनभद्र उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले मिलने पर दुद्धी, रेनुकूट और पिपरी को 24 जुलाई तक के लिए कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया है।
आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित दुकानों के अलावा अन्य दुकाने नही खुलेंगी। इसी क्रम में दुद्धी नगर में अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के निर्देश पर घूम घूम कर गाइडलाइंस अलाउंस कराया गया। हालांकि अलाउंस में 29 जुलाई तक कन्टेन्टमेंट घोषित की बात कही गयी है जबकि उपजिलाधिकारी के पत्रक अनुसार 24 जुलाई तक कन्टेन्टमेंट घोषित की रिपोर्ट है।
जिलाधिकारी सोनभद्र ने भी कोरोना दृष्टिगत एक वीडियो जारी किया है-
देखें वीडियो-