निजी स्कूलों को मात देता यह मुर्धवा का यह प्रा०वि०, रंगाई,पुताई, चित्रकारी हुआ पूर्ण।

- प्राइवेट स्कूलों को मात देता यह सरकारी स्कूल, ग्राम पंचायत मुर्धवा में प्राथमिक विद्यालय निहायपाथर के स्कूल का रंगाई, पुताई, चित्रकारी और दीवार लेखन का कार्य हुआ संपूर्ण ।
रेणुकूट,सोनभद्र
सर्वेश गुप्त ‘प्रखर’ – सोनप्रभात
ब्लॉक म्योरपुर के गांव में ग्राम पंचायत – मुर्धवा में प्राथमिक विद्यालय निहायपाथर का स्कूल
संचालित है। यहां के हालात देख कोई भी नहीं कहेगा कि यह पूर्व स्थापित छवि के अनुसार सरकारी विद्यालय है। यहां पर विद्यालय में चहारदीवारी, कक्षों में फर्श, फूल-पौंधे और रंगीन दीवारें बच्चों के साथ अभिभावकों को आकर्षित करती है। इस विद्यालय की रंगाई-पुताई से लेकर चहारदीवार, फर्श आदि देखकर इस बात अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि यह एक सरकारी विद्यालय है। उसके अनुरूप छात्र-छात्राएं भी विद्यालय आते हैं। यहां अनुशासन का भी बेहद ख्याल रखा जाता है।
विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायती राज विभाग को काम करना है। इसको लेकर विभाग को विद्यालयों की सूची दे दी गई है। वह अपने स्तर से विद्यालय में सौंदर्यीकरण का काम करा रहे हैं।
इससे सरकारी विद्यालयों की चहारदीवारी, शौचालय, फर्श आदि बनाने का काम किया गया है। अब यह प्राइवेट स्कूलों को मात देता हैं। इस विद्यालय का रंगाई, पुताई, चित्रकारी और दीवार लेखन का कार्य संपूर्ण हो चुका हैं ।
प्रधान पति मुर्धवा ग्राम पंचायत सुनील गुप्ता ने बताया कि शासन के मन्शानुसार काया कल्प योजना के अन्तर्गत शासकीय विद्यालयों मेँ सौंदर्य करण तथा विद्यार्थियो को हर सुविधा प्राप्त हो उच्च कोटि का शिक्षण कार्य हो इसके लिये सभी प्रयास किये जा रहे है। अन्य किये जा रहे जन हित कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि मुर्धवा ग्राम पंचायत द्वारा एक गाँव एक बाग योजना अन्तर्गत रोपे गये पौधों मे था ला व मडई का कार्य अन्तिम चरण मेँ है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये हर घरौं मेँ थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही घरौं को सेनेटाईज किया जा रहा है ।