दिल्ली के AIIMS में आज से शुरू होगा COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल ।

- 10 घंटे में 1000 रजिस्ट्रेशन।
लेख- एस0के0गुप्त’प्रखर’- सोनप्रभात
कोरोना को लेकर अच्छी खबर, स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू होगा।
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को केवल एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है। वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें पहले ही मंजूरी मिल चुकी। एथिक्स कमेटी से ह्यूमन फेज-1 ट्रायल की मिल चुकी है मंजूरीदिल्ली-NCR में वालों को ट्रायल के लिए एनरोलमेंट की इजाजत दी गयी है।
एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल सोमवार यानी 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी। बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को केवल एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है। वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय के मुताबिक, 07428847499 नंबर पर कॉल करके वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया जा सकता है. ट्रायल के लिए नाम रजिस्ट्रेशन को लेकर ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय के मुताबिक, सिर्फ 18 साल से ऊपर और 55 साल से कम उम्र के लोग ही ट्रायल में शामिल हो सकेंगे। जिस शख्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा उसका कोविड टेस्ट किया जाएगा।खून, लीवर, बीपी और किडनी समेत तमाम टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने वाले को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी।