बभनी – 12 पुलिसकर्मी सहित 14 लोग मिले कोरोना संक्रमित,अफरातफरी।

उमेश कुमार , सोनप्रभात
ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र –
बभनी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी में स्थित थाना बभनी के सभी पुलिस कर्मियों सहित आसपास के 63 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज सोनभद्र के सीएमओ के द्वारा जानकारी दिया गया जिसमें बभनी थाना के पुलिसकर्मियों सहित बभनी के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी मात्रा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हड़कंप की स्थिति बनी हुई।
जिसके बाद पुलिस प्रसाशन के द्वारा बभनी थाना को सील किया जा रहा है जल्द ही सभी पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा जाएगा।
बभनी थाने के पुलिसकर्मियों की जांच की सैम्पल 17 जुलाई को ली गयीं थी जिसमे आयी जांच रिपोर्ट के आधार पर बभनी थाने के 12 पुलिस कर्मी सहित सेवाकुंज आश्रम के दो लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
पॉजिटिव रिपोर्ट होने की पुष्टि जिला अस्पताल सोनभद्र के सीएमओ एस के उपाध्याय ने की है जिससे बभनी थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगो मे कोरोना को लेकर दहशत फैल गया।