मुख्य समाचार
डाला- : 2 ट्रेलर हादसे, चालक बाल -बाल बचे।

डाला-सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला । स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के स्थित डाला चढ़ाई पर बीती रात एक कोयला लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण कोयला ,रोड पर बिखर गया सड़क को बैरिकेड लगाकर वनवे कर दिया गया था। उस कोयला को दूसरे टेलर में लोड करके जाने वाला था कि रेणुकूट की तरफ से आ रही ट्रेलर बैरिकेड को तोड़ते हुए उस ट्रेलर में टक्कर मार दी टक्कर इतना तेज था कि दोनों टेलर जाकर खाई में पलट गए ।
वही ट्रेलर चालक शिव बाबू उम्र 29 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी फतेहपुर माल लोड कर उड़ीसा से कोटग्वाल जा रहा था जिसे मामूली चोट आई है । डाला की पुलिस ने अस्पताल के लिए भेज दिया डाला चढ़ाई पर ढाल होने की वजह से गाड़ी काफी स्पीड से आती हैं।