मुख्य समाचार
डाला – : तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

डाला – सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि– सोनप्रभात
- पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई की घटना।
- तेज रफ्तार से बाइक सवार ने बाइक को मारी टक्कर गंभीर रूप से तीन घायल।
- स्थानीय लोगों के मदद से निजी अस्पताल में करवाया गया इलाज।
- स्थानीय लोगों के द्वारा डाला पुलिस को दिया गया सूचना।
डाला चौकी अन्तर्गत डाला चढाई के पास आए दिन दुर्घटनें की खबर लगातार आ रही है। २२ जुलाई की सुबह दो बाइक सवार में टक्कर हो जाने से ३ लोग घायल हो गए। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई थी ।