सोनभद्र –: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, कुल 346

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य – 22/07/2020
- चुर्क में 2, वैनी 1, बरकोनिया थाना 1, रेनुकूट में 13 जिले में कुल 17 नए कोरोना केस मिले ।
- जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढी। कुल संक्रमितों की संख्या 346 पहुंची।
सोनभद्र जिले में प्रतिदिन कोराेना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।बुद्धवार को भी 17 नये कोरोना मरीज मिले, संख्या 346 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़े को लेकर हैरान है,ताजा आंकड़े के अनुसार जेपी कालोनी चुर्क मे 2, रेनूकुट हिंडाल्को मे 13, रामपुर बरकोनियां थाना में 1, रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में 1 कोरोना मरीज को पाजिटिव पाया गया है।
अभी और मरीज रायपुर थाना क्षेत्र, रेनुकूट, चुर्क, दुद्धी और बभनी में बढ़ सकते हैं।सोनप्रभात के तरफ से सभी लोगों के लिए एक अपील है, कि आप सभी सुरक्षित रहें। बगैर मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें, घर चारों तरफ साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, गर्म पानी व गर्म भोजन का ही सेवन करें।सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें।
Click Here to download the sonprabhat mobile news app from google play store .