सोनभद्र -: कोरोना कहर जारी- दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज, अनपरा,रेनुकूट के इलाके से 14 नए संक्रमित आज मिले। संख्या 378

सोनभद्र- सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी/ वेदव्यास सिंह मौर्य
जिला सोनभद्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है, शुक्रवार 24 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 14 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 हो गयी है।
आज के मिले रिपोर्ट में दुद्धी से 4 मरीज, म्योरपुर ब्लॉक के रेनुकूट चाचा कॉलोनी से 1 केस, अनपरा में सरकारी बैंककर्मी सहित 5 पॉजिटिव केस तथा पूर्वी परासी से 1 केस मिलाकर म्योरपुर ब्लॉक से कुल 7 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वही रॉबर्ट्सगंज से 3 नए केस मिले।
बताते चले कि जिले में संक्रमण दिनप्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी एस0राजलिंगम नें सतर्कता बरतने हेतु वीडियो बाइट भी जारी किया था। वहीं स्वास्थ्य महकमा लगातार मिल रहे पॉजिटिव केस से व्यस्ततम नजर आ रही है। कोरोना संक्रमित मिले जगहों पर चौकसी तेज की जा रही है, साथ ही नए केसों के सम्पर्क में आए लोगों की पडताल जारी है।
- जिले के खबरों को अपने मोबाइल में देखने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन।