मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र – कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुॅची 400, फिर मिले आज 22 संक्रमित।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य⁄आशीष गुप्ता
- लगातार बढ रहे नए केस से क्षेत्रों मे दहशत।
- हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा स्वास्थ्य विभाग।
- मरीजों की संख्या 400
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 हो चुकी है। आज दो बार आए रिपोर्ट में 14 और 22 मिलाकर36 कोरोना संक्रमित नए केस बढे है।
संक्रमितों में रॉबर्ट्सगंज,ओबरा दुद्धी, अनपरा रेनुकूट मे कोरोना पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा हुआ है।