मुख्य समाचार
दुद्धी-: 47 कोरोना मरीजों का हुआ परीक्षण।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात
दुद्धी विकास खंड के विंढमगंज में कोविड-19 टीम के द्वारा 47 मरीजों का कोरोना सैम्पल गया । जनपद सोनभद्र में 300 का आंकड़ा पार कर चुके कोविड के मरीज का रिकवरी भी अच्छी तरीके से हो रहा है और सरकार की जांच प्रक्रिया तेजी से बढ़ने के कारण इस पर आमजन के द्वारा जागरूकता का परिचय दिया जा रहा है।
जिसके कारण जनधन की कम हानि हो रही है इसी क्रम में आज मां काली मंदिर विंढमगंज सोनभद्र में 47 कोरोना मरीज का परीक्षण एंबुलेंस टीम के द्वारा किया गया।
जांच टीम में डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन रामकैलाश , विशाल , फार्मासिस्ट मनोज पटेल,शिवम पटेल शामिल रहे।