स्कूल कायाकल्प में घटिया व गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग कर बाउंड्रीवाल का निर्माण, ग्रामीणों ने लगाया गोलमाल का आरोप।

- बभनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिछीयारी में कराए जा रहे बाउंड्रीवाल के निर्माण व छत से टपक रहे पानी व कायाकल्प के अंतर्गत मानक विपरीत निर्माण।
उमेश कुमार – बभनी/सोनप्रभात- सोनभद्र
बभनी। सोनभद्र जिले के अंतिम छोर में बसे ब्लॉक बभनी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिछियारी में ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन सामग्री लगाकर बाउंड्री वाल निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सेल फोन के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के बभनी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय को सूचना देकर गुड़वत्ता बिहीन निर्माण को तत्काल रोकने को निवेदन किया गया है।
आपको बता दें कि अंतिम छोर में बसे बभनी ब्लॉक के अधिकतर गाँवो में मानक बिहीन निर्माण कर लीपापोती कर दी जाती है।
जिसके क्रम में ताजा मामला बभनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिछियारी का है जहाँ पर पूरे मानक को ताक पर रखकर प्राथमिक विद्यालय में बाउन्ड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो दूर दराज के लोगो से काम कराकर के स्थानीय मजदूरों को काम तक नहीं दिया जा रहा है ,जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ,वही निर्माण कार्य में भी मानक बिपरीत गुणवत्ता बिहीन निर्माण कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।