मुख्य समाचार
अमवार-: गौकशी मामले में 2 और अभियुक्त गिरफ्तार।

जितेंद्र चन्द्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय नेतृत्व में के चलाए जा रहे अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में थाना दुद्धी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 148/2020 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम में गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त गण गुड्डू उर्फ नसरुल्ला पुत्र श्री रमजान निवासी अमर कॉलोनी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व राजू उर्फ वकालत पुत्र मोहम्मद अली निवासी अमवार बाजार थाना दुद्धी सोनभद्र को सुबह 8:30 बजे विनोद मोड से चौकी प्रभारी अमवार व हेड कांस्टेबल सतीश सिंह कांस्टेबल मनीराम सिंह के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गयाl